Putrada Ekadashi 2021: पुत्रदा एकादशी के दिन क्या खाना चाहिए | Boldsky

2021-08-17 27

On 18th August is the Ekadashi of Shukla Paksha of Shravan month. This Ekadashi is known as Putrada Ekadashi or Pavitra Ekadashi. The fast of this Ekadashi is very fruitful for those who want to have children. Know here the benefits of keeping Ekadashi fast, rules of fasting and auspicious time of Putrada Ekadashi fast and other information. Putrada Ekadashi 2021: Putrada Ekadashi Ke Din Kya Khana Chahiye ?

शास्त्रों में एकादशी व्रत को श्रेष्ठ व्रतों में से एक बताया गया है. ये व्रत लोगों को मोक्ष की ओर अग्रसर करता है. माना जाता है कि एकादशी व्रत को रखने से चंद्रमा के खराब प्रभावों से बचाव होता है, साथ ही अन्य ग्रहों की स्थिति में भी सुधार होता है. लेकिन इस व्रत को पूरे नियमों के साथ रखना चाहिए. 18 अगस्त को श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी है. इस एकादशी को पुत्रदा एकादशी या पवित्रा एकादशी के नाम से जाना जाता है. जिन लोगों को संतान की चाह है उनके लिए इस एकादशी का व्रत बहुत फलदायी है. वीडियो में पुत्रदा एकादशी 2021: पुत्रदा एकादशी के दिन क्या खाना चाहिए ?

#PutradaEkadashi2021

Videos similaires